Deepak Chahar Sister

Deepak Chahar Sister मालती चाहर इकलौती बड़ी बहन हैं।

आइये हम जानते हैं, कि Deepak Chahar Sister के बारे में।

भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर दीपक चाहर की इकलौती बड़ी बहन हैं। जिनका नाम मालती चाहर है। मालती चाहर देखने में बहुत ही खूबसूरत हैं, जो कि बॉलीवुड हीरोइन को भी टक्कर देती हैं। मालती चाहर सुपर मॉडल भी हैं। दीपक चाहर अपनी बड़ी बहन मालती चाहर को बहुत प्यार करते हैं। दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी हसी मजाक भी करते हैं।

Deepak Chahar Sister

मालती चाहर:
मालती चाहर का जन्म 15 नवंबर 1991 को आगरा में हुआ था। मालती चाहर दीपक चाहर से बड़ी हैं। मालती ने अपने स्कूल की पढ़ाई आगरा के सेंट्रल स्कूल से की थी। मालती चहर ने दीपक चाहर की शादी में जमकर डांस भी किया था। दीपक को इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं भी दी थीं। मालती चाहर दिखने में एकदम हीरोइन की तरह लगती हैं।

मालती चाहर एक सुपर मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं। इसीलिए काफी मॉडल बनकर रहती हैं जो कि इनका लुक कई लोगों को पसंद भी आता है। मालती चाहर टेलिविजन, वेब सीरीज और बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। मालती ने कई फिल्मों में काम भी किया है, जिसमें से जीनियस, हुसैन इश्क पशमीना आदि।

Deepak Chahar Sister

मालती के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मालती चाहर सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव रहती हैं, और अपने भाई दीपक के साथ काफी तस्वीर भी शेयर करती रहती हैं। मालती ने मिस इंडिया अर्थ 2009 और फेमिना मिस इंडिया 2014 में भी हिस्सा लिया था।

मालती चाहर की कुछ खास बातें:
मालती चाहर अभी शादीशुदा नहीं हैं। मालती चाहर सभी से प्यार से और अच्छे से बोलतीं हैं। इनका व्यवहार सभी लोगों से बहुत ही प्यार है। मालती चाहर अपने बर्थडे पार्टी में करोड़ों रुपए भी खर्च कर देती हैं। मालती अपनी सहेली और कई रिश्तेदारों को भी इनवाइट करती हैं। मालती के कपड़ों की कीमत 80 हजार से लेकर 1 लाख तक होती है। करोड़ की गाड़ी में आती जाती हैं। मालती चाहर आईपीएल में अपने भाई दीपक चाहर को सपोर्ट करने के लिए भी आती हैं।

Deepak Chahar Sister

दीपक चाहर:
दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर है। दीपक चाहर आईपीएल में (CSK) की तरफ से खेलते हैं। दीपक चाहर शुरुआत में ही अच्छी विकेट निकाल देते हैं। इसीलिए (CSK) के सभी प्लेयर दीपक चाहर पर काफी भरोसा करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि दीपक चाहर को आईपीएल में करोड़ों रुपए में खरीदा जाता है।

 

मैं उम्मीद करता हुँ, कि आपको पता चल गया होगा Deepak Chahar Sister के बारे में।

 

और अधिक पोस्ट पड़ें .. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhoni Movie ने Previous post Ms Dhoni Movie ने 215.48 करोड़ रुपए की कमाई की।
Deepak Chahar Brother Next post Deepak Chahar Brother राहुल चाहर छोटे भाई हैं।
error: Content is protected !!