Sachin Tendulkar Net Worth 1400 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
आइये हम सभी लोग जानते हैं, कि Sachin Tendulkar Net Worth के बरे में।
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की 2024 में कुल 1400 करोड रुपए की संपत्ति हैं। सचिन तेंदुलकर के पास बहुत ही आलीशान बंगला और कई गाड़ियां भी मौजूद है। जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है। सचिन अपने जन्मदिन पर भी करोड़ों रुपए की पार्टी सभी खिलाड़ियों को देते हैं। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के अलावा भी कई अन्य तरह से पैसा कमाते हैं। सचिन तेंदुलकर की लाइफ भी किसी बिजनेसमैन से काम नहीं है।
सचिन तेंदुलकर:
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को भारत के मुंबई शहर में हुआ था। सचिन तेंदुलकर एक भारतीय क्रिकेटर है। ये एक बल्ले बाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में सचिन ने 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी माना जाता है।
सचिन तेंदुलकर नेट वर्थ (Sachin Tendulkar Net Worth):
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2024 में सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 1400 करोड रुपए की है। सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई सालाना 10 से 15 करोड रुपये सैलरी के रूप में देती थी। इसके अलावा बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) एक टेस्ट मैच खेलने का 15 लाख रुपये देती है, और एक T20 मैच खेलने का 3 लाख रुपये देती है। एक वनडे मैच खेलने का 6 लाख रुपये देती है।
सचिन तेंदुलकर आईपीएल में भी 9 से 10 करोड रुपए बड़े आराम से कमा लेते थे। सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते थे। सचिन तेंदुलकर ने अब सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ये क्रिकेट के अलावा भी कई दूसरी जगह से सालाना करोड़ों रुपए कमाते हैं।
एक साल की इनकम 60 करोड रुपए है:
सचिन तेंदुलकर हर साल 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई करते हैं। सचिन टीवी पर एक विज्ञापन शूट करने का करीब 10 करोड रुपये चार्ज करते हैं। सचिन तेंदुलकर हर साल 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई करते हैं। ये सबसे ज्यादा रुपए विज्ञापन के जरिये कमाते हैं। ये पेटीएम, डीबीएस बैंक, यूनिसेफ, एक्शन शूज, एडीदास आदि, 15 से भी अधिक कंपनियों के ब्रांडस एंडोर्स करते हैं।
सचिन तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स है। यह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने का लगभग 5 से 6 करोड रुपये चार्ज करते हैं। सचिन तेंदुलकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते रहते हैं। इसी वजह से 1 साल में करीब 60 करोड रुपये तक कमा लेते हैं।
इसलिए Sachin Tendulkar Net Worth 1400 करोड़ रुपये की है।
सचिन तेंदुलकर के घर की कीमत:
सचिन का मुंबई में बांद्रा में पेरी क्रॉस रोड पर एक घर है। जिसकी कीमत 40 करोड रुपए है। यह 6000 वर्ग फीट में फैला हुआ एक आलीशान बंगला है। इसे सचिन ने 2007 में एक पारसी परिवार से खरीदा था। सचिन का एक लग्जरी फ्लैट मुंबई के कुर्ला कॉनप्लेक्स में भी है। जिसकी कीमत करीब 6 से 8 करोड रुपये है। इनका केरल में भी एक और बंगला है। जिसकी कीमत 78 करोड रुपए हैं। यह बंगला किसी राजमहल से काम नहीं है। इसमें सचिन के लिए सभी प्रकार की चीज उपलब्ध है, जैसे की कार पार्किंग, स्विमिंग पूल, छोटा स क्रिकेट ग्राउन्ड, गार्डन आदि।
सचिन तेंदुलकर की कार की कीमत:
सचिन तेंदुलकर को कार का बहुत शौक है। इसिलिए आज सचिन तेंदुलकर के पास कई लग्जरी कार है। जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है।
Maruti 800 – इस कार की कीमत 2.6 लाख रुपये है। यह कार सचिन सबसे पहली कार थी।
Lamborghini Urus – इस कार की कीमत करीब 4.18 करोड़ रुपये है। यह कार बहुत ही तेजी से चलती है।
Volvo S80 – इस कार की कीमत 45 लाख रुपये है।
BMW i8 – इस कार की कीमत 2.55 करोड़ रुपये है।
MG ZS EV – इस कार की कीमत 20 लाख रुपये है।
Porche Cayenne Turbo – इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये है।
BMW 3- Series GT – इस कार की कीमत 50 लाख रुपये है।
BMW 7- Series Li – इस कार की कीमत 1.80 करोड़ रुपये है।
BMW X5 M – इस कार की कीमत 1.45 करोड़ रुपये है।
Audi Q7 – इस कार की कीमत 97 लाख रुपये है।
Mercedees C63 AMG – इस कार की कीमत 80 लाख रुपये है।
Ferrari 360 Modena – इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये है।
मैं उम्मीद करता हुँ, कि आपको पता चल गया होगा Sachin Tendulkar Net Worth के बारे में।