hardik pandya house price

Hardik Pandya Net Worth हार्दिक 95 करोड़ रुपए के मालिक हैं।

 

  • भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास आज 95 करोड रुपए की कुल संपत्ति है। जी हाँ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति 2024 में 95 करोड रुपए की मानी जा रही है। हार्दिक पाण्ड्य के पास एक आलीशान बंगला और कई लग्जरी कर हैं। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है। हार्दिक पाण्ड्य क्रिकेट से करोड़ों रुपए कमाते हैं।

 

  • हार्दिक पाण्ड्य आईपीएल (प्राइस):
    हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते हैं। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड रुपए देकर दोबारा अपनी टीम में खिलाया। 2024 आईपीएल में रोहित शर्मा को नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियन की कप्तानी कि डोर थमा दी गई। जिसे हार्दिक पांड्या सही से नहीं निभा पाए। हार्दिक पांड्या को आईपीएल में ज्यादातर मुंबई इंडियन टीम करोड रुपए में खरीदती है। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के एक महान ऑलराउंडर माने जाते हैं। इसिलिए आईपीएल में हार्दिक पर करोड़ों रुपए लगाया जाता है। जिस से हार्दिक पांड्या करोड़ों रुपए कमाते हैं।

 

  • हार्दिक पाण्डेय मैच फीस:
    हार्दिक पांड्या बीसीसीआई के मुताबिक A+ की लिस्ट में आते हैं। बीसीसीआई(भारतीय क्रिकेट बोर्ड) हार्दिक पांड्या को सालाना 7 करोड रुपए देती है। इसके अलावा एक टेस्ट मैच खेलने का 15 लख रुपए देती है। एक T20 मैच खेलने का 3 लाख रुपए देती है। एक वनडे मैच खेलने का 6 लाख रुपए देती है।

Hardik Pandya Net Worth

  • इसके अलावा हार्दिक पांड्या के बल्ले पर लगे (SG) कंपनी के स्टीकर से भी मैं सालाना 80 से 90 लाख रुपए रुपए कमाते हैं। जी हाँ (SG) कंपनी हार्दिक पांड्या को (SG) कंपनी का ऐड करने का हर साल 80 से 90 लख रुपए देती है। हार्दिक पंड्या इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने का 60 से 70 लख रुपए चार्ज करते हैं। टीवी पर एक ऐड शूट करने का 80 से 90 लाख रुपए लेते हैं।

 

  • हार्दिक पाण्ड्य घर:
    मुंबई में हार्दिक पांड्या के पास बांद्रा में एक अपार्टमेंट है। चार कमरे का एक आलीशान अपार्टमेंट है। जिसकी कीमत 30 करोड रुपए हैं। यह अपार्टमेंट स्विमिंग पूल, जिम गेम, रॉक क्लाइंबिंग आदि सुभीधा से बरपुर है।

Hardik Pandya Net Worth

 

  • हार्दिक पाण्ड्य कार:
    हार्दिक पाण्ड्य के पास आज 95 करोड रुपए की कुल संपत्ति है। जिसमें आज कई महंगी और लग्जरी कर है। हार्दिक पाण्ड्य के पास एक रोल्स-रॉयस कर है। जिसकी कीमत 7 करोड़ से भी ज्यादा है। यह हार्दिक पांड्या की सबसे महंगी कर है। इसके अलावा एक लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो कर भी है। इसकी कीमत लगभग 3 करोड रुपए मानी जाती है। एक रेंज रोवर वोग है। इसकी कीमत 90 लाख रुपए है। 5 करोड़ की एक मर्सिडीज़ AMG है। एक ऑडी A6 है। यह 90 से 95 लाख की है।
  • इन सबको देखते हुए हार्दिक पांड्या के पास आज 95 करोड़ से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी है।

 

  • में उम्मीद करता हुँ, की आपको पता चल गया होगा Hardik Pandya Net Worth  के बारे में।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shubman Gill Birthday जन्मदिन Previous post Shubman Gill Birthday जन्मदिन पर दी पार्टी।
Shubman Gill Hairstyle Next post Shubman Gill Hairstyle 1 लाख रुपए में कटवाए बाल।
error: Content is protected !!