Krunal Pandya Net Worth

Krunal Pandya Net Worth 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के मालिक हैं।

आइये हम जानते हैं, कि Krunal Pandya Net Worth के बारे में।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर कुणाल पांड्या की 2024  में  कुल 60 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कुणाल पांड्या क्रिकेट के जरिए सालाना करोड़ों रुपए कमाते हैं। इनके पास कई लग्जरी कार, और आलीशान बंगला भी है। कुणाल पांड्या अपनी लाइफ बहुत ही शानदार तरीके से जीते हैं। कुणाल पांड्या हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं।

कुणाल पांड्या:
कुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को भारत के गुजरात में हुआ था। कुणाल पांड्या एक भारतीय क्रिकेटर हैं। कुणाल पांड्या का पूरा नाम कुणाल हिमांशु पांड्या है। कुणाल पांड्या भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके हैं। कुणाल पांड्या अपनी स्पिन बोलिंग से बड़े से बड़े बल्लेबाज के भी छुट्टियों में आउट कर देते हैं।

Krunal Pandya Net Worth

कुणाल पांड्या नेट वर्थ:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुणाल पांड्या की 2024 में 60 करोड़ से भी ज्यादा की कुल संपत्ति है। कुणाल पांड्या को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) हर साल तीन से पांच करोड रुपये  देती है। इसके अलावा बीसीसीआई कुणाल पांड्या को एक टेस्ट मैच खेलने का 15 लाख रुपये देती है। एक वनडे मैच खेलने का 6 लाख रुपये देती है, और एक T20 मैच खेलने का 3 लाख रुपये देती है।

कुणाल पांड्या आईपीएल से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं। ये आईपीएल में करोड़ों रुपए में मैच खेलते हैं। 2024 के आईपीएल सीजन में 8.25 करोड रुपये में लखनऊ की तरफ से खेले थे। कुणाल पांड्या क्रिकेट मैच में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। यह स्पिन बोलिंग डालते हैं, और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। कुणाल पांड्या के बल्ले पर लगे (SG) कंपनी के स्टीकर से भी यह सालाना 80 से 90 लाख रुपये कमाते हैं।

कुणाल पांड्या के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने का 30 से 40 लाख रुपए चार्ज करते हैं। कुणाल पांड्या एक ऐड शूट करने का 50 से 70 लाख रुपए चार्ज करते हैं। इन सब को देखते हुए कुणाल पांड्या हर साल 15 करोड रुपए तक की कमाई करते हैं।

Krunal Pandya Net Worth

कुणाल पांड्या घर प्राइस:
कुणाल पांड्या का मुंबई में एक 8 BHK का एक आलीशान अपार्टमेंट है। इसकी कीमत लगभग 30 करोड रुपए है। इस घर में कार पार्किंग, गार्डन, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स की कई प्रकार की सुबिध भी उपलब्ध है।

कुणाल पांड्या कार प्राइस:
कुणाल पांड्या के पास कई महंगी और लग्जरी कार हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है। क्योंकि कुणाल पांड्या को कार का बहुत शौक है। कई बार आते-जाते समय कुणाल पांड्या को लग्जरी कार में देखा गया है।
Audi A6 – इसकी कीमत लगभग 40 लख रुपये है।
Toyota Etions – इसकी कीमत लगभग 10 लख रुपये है। कुणाल पांड्या के पास सबसे कम कीमत की यही कर है
Mercedes G Vegan – इसकी कीमत लगभग 1.80 करोड रुपये है।
Mercedees Benz S Class – इसकी कीमत लगभग 2.60 करोड रुपये है। यह बहुत ही तेज गति से चलने वाली कर है।

इन सब चीजों को देखते हुए कुणाल पांड्या की नेट वर्थ 2024 में 60 करोड़ से भी ज्यादा की मानी जाती है।

 

मैं उम्मीद करता हुँ, कि आपको पता चल गया होगा Krunal Pandya Net Worth के बारे में।

 

और अधिक पोस्ट पड़ें.. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Deepak Chahar Brother Previous post Deepak Chahar Brother राहुल चाहर छोटे भाई हैं।
Rinku Singh Net Worth Next post Rinku Singh Net Worth करीब 7 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
error: Content is protected !!