Ravindra Jadeja Daughter

Ravindra Jadeja Daughter निध्याना नाम है।

 

  • भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की बेटी का नाम निध्याना है। रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने 2017 में एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम निध्याना रखा। अभी तक रविंद्र जडेजा पर मात्र एक बेटी है। निध्याना इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढ़ रही हैं। रविंद्र जडेजा अपनी बेटी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। क्योंकि रविंद्र जडेजा के घर में अभी तक कोई छोटा बच्चा नहीं है, निध्याना के अलावा।

 

  • रविंद्र जडेजा बेटी(daughter):
    रविंद्र जडेजा ने रीवाबा सोलंकी से 2016 में शादी की थी। शादी के 1 साल बाद यानी की 2017 में रीवाबा जडेजा ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद रवींद्र जडेजा के घर में बहुत ही खुशहाली आई। जब रविंद्र जडेजा को यह पता लगा, कि बेटी हुई है, तो रविंद्र जडेजा खुशी से नहीं समा रहे थे।

Ravindra Jadeja Daughter

  • रविंद्र जडेजा ने ही अपनी बेटी का नाम रखा निध्याना रखा। एक हिंदू नाम है। जिसका मतलब होता है। सहज ज्ञान, सहज बोध, अंतर्ज्ञान आदि। यह नाम एक बहुत ही पवित्र नाम भी माना जाता है। रविंद्र जडेजा को मैच के दौरान उनकी बेटी को उनके साथ देखा गया है। रविंद्र जडेजा मैच के दौरान अपने बीवी बच्चों को भी मैदान पर लेकर आते हैं।

 

  • रविंद्र जडेजा और बेटी की मस्ती:
    रविंद्र जडेजा घर पर अपनी बेटी के साथ काफी मजाक मस्ती करते रहते हैं। रविंद्र जडेजा अपनी बेटी के जन्मदिन पर उनको घुमाने लिए बाहर भी लेकर जाते। और अपनी बेटी को काफी महंगे और अच्छे गिफ्ट भी देते हैं। ताकि वह खुश हो जाए। जब निध्याना जडेजा स्कूल से घर आती हैं। तो सबसे पहले रविंद्र जडेजा को ही पूछती हैं, कि पापा कहां पर हैं। निध्याना शाम को अपने पिता के साथ ही खाना खातीं हैं।

Ravindra Jadeja Daughter

  • इसीलिए रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा प्यार अपनी बेटी से करते हैं। कई बार क्रिकेट ग्राउंड में भी रविंद्र जडेजा अपनी बेटी के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आए हैं। जब आईपीएल में रविंद्र जडेजा मैच को जीत लेते हैं, तो अपनी बेटी को कंधे पर बैठकर मैदान पर घूमते हैं।

 

  • मैं उम्मीद करता हुँ , कि आपको पता चल गया होगा Ravindra Jadeja Daughter  के बारे में।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja Relationships Previous post Ravindra Jadeja Relationships रीवाबा से की शादी।
Ravindra Jadeja Wife रीवाबा Next post Ravindra Jadeja Wife रीवाबा सोलंकी से की शादी।
error: Content is protected !!