Ravindra Jadeja Relationships

Ravindra Jadeja Relationships रीवाबा से की शादी।

 

  • भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने रीवाबा सोलंकी से की शादी। दोनों की ही शादी बड़े ही धूमधाम से की गई थी। ऐसा माना जा रहा था, यह दोनों ही से एक दूसरे से पहली ही नजर में प्यार करने लगे थे। यह दोनों ही राजपूत परिवार से थे। रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी इन दोनों की शादी राजपूताना रीति – रिवाज से ही हुई थी।

 

  • रवींद्र जडेजा (Relationships):
    रविंद्र जडेजा की आज तक कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं बनी। एस्सा माना जाता है, कि रविंद्र जडेजा मात्रा क्रिकेट के अलावा अपने परिवार वालों पर ही ध्यान देते हैं। जडेजा और लोगों की तरह लड़कियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। इसीलिए रविंद्र जडेजा एक शरीफ खिलाड़ी माना जाता है। इसीलिए जडेजा के किसी भी लड़की से रिलेशनशिप नहीं थे।

Ravindra Jadeja Relationships

  • रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। एक बार जब रविंद्र जडेजा विदेश में मैच खेल रहे थे। तभी जडेजा के माता-पिता और रीवाबा सोलंकी के माता-पिता एक दूसरे को देखने पहुंचे थे। रीवाबा सोलंकी के माता-पिता जहां आए थे। जडेजा को देखने के लिए वह रेस्टोरेंट जडेजा का ही था। लेकिन उसे समय रविंद्र जडेजा विदेश में अपना मैच खेल रहे थे। रविंद्र जडेजा को यह बिल्कुल नहीं पता था, कि मेरे लिए लड़की दिखाई जा रही है।

 

  • जब रविंद्र जडेजा विदेश से मैच खेलकर आए तो दोनों की सगाई कर दी गई। रविंद्र जडेजा ने रीवाबा सोलंकी को देखकर इनकार नहीं किया और शादी करने के लिए हाँ भी कर दिया। रविंद्र जडेजा ने रीवाबा सोलंकी से पूछा कि यह शादी करने का फैसला तुमने कोई प्रेशर से तो नहीं लिया है। रीवाबा सोलंकी ने कहा नहीं। मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूँ।

 

  • रवींद्र जडेजा और रीवाबा सोलंकी की शादी:
    रविंद्र जडेजा और रीवाबा सोलंकी की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी। इन दोनों की शादी घरवालों की मर्जी से हुई थी। घरवालों ने इन दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से और राजपुताना रीति रिवाज के साथ की गई थी। शादी के 1 साल बाद रवींद्र जडेजा के एक बेटी हुई। जिसका नाम निधयाना जडेजा है।

Ravindra Jadeja Relationships

 

  • रवींद्र जडेजा:
    रविंद्र जडेजा बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। स्पिन बोलिंग भी बाएं हाथ से करते हैं। रविंद्र जडेजा ने अपनी बोलिंग से कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों की विकेट को पल भर में चटकाया है। जब-जब मैच में रनों की कमी होती है। तब – तब रविंद्र जडेजा ने ऑलराउंडर की अहम भूमिका निभाई। रविंद्र जडेजा सभी प्रकार के फॉर्मेट के मैच खेल चुके हैं। रविंद्र जडेजा को एक भारतीय स्टार खिलाड़ी के रूप में माना जाता है।

 

  • में उम्मीद करता हुँ, कि आपको पता चल गया होगा Ravindra Jadeja Relationships के बारे में।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kl Rahul Wife Previous post Kl Rahul Wife अथिया शेट्टी से की शादी।
Ravindra Jadeja Daughter Next post Ravindra Jadeja Daughter निध्याना नाम है।
error: Content is protected !!