Ravindra Jadeja Wife रीवाबा

Ravindra Jadeja Wife रीवाबा सोलंकी से की शादी।

 

  • रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवाबा सोलंकी है। जी हाँ रविंद्र जडेजा ने रीवाबा सोलंकी से 2016 में शादी की थी। पहली ही नजर में एक दूसरे से प्यार करने लगे थे और सगाई भी कर ली। रीवाबा जडेजा 2019 से बीजेपी में शामिल हैं। रविंद्र जडेजा विदेश से मैच खेलकर जब आए थे। तो इनके माता- पिता ने पहले ही शादी के लिए लड़की देख ली थी। आने के कुछ दिन बाद रवींद्र जडेजा की सगाई कर दिए।

Ravindra Jadeja Wife रीवाबा

  • रविंद्र जडेजा (Wife) रीवाबा सोलंकी:
    रीवाबा सोलंकी का जन्म 1990 में हुआ था। रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा सोलंकी एक राजपूत परिवार से हैं। यह बहुत ही भारतीय परंपरा को अच्छे से जानतीं हैं। रीवाबा सोलंकी मॉडर्न बन के नहीं रहती हैं। एक भारतीय देसी नारी की तरह रहना पसंद करती हैं। रीवाबा जडेजा ने राजकोट के (आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस) मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है।

Ravindra Jadeja Wife रीवाबा

  • जब रविंद्र जडेजा विदेश में मैच खेल रहे थे। तो रविंद्र जडेजा के माता – पिता जी रीवाबा सोलंकी को अपने घर की बहू बनने के लिए स्वीकार कर लिया था। रविंद्र जडेजा को यह बात बिल्कुल पता नहीं थी। रविंद्र जब भारत मैच खेल कर भारत आए तो दोनों को दिखाया गया। तो इन दोनों ने एक दूसरे से शादी करने के लिए हाँ कर दिया।

 

  • रविंद्र जडेजा ने रीवाबा सोलंकी से 2016 में शादी की थी। रीवाबा सोलंकी को रीवाबा जडेजा के नाम से जाना जाता है। दोनों ही एक दूसरे से शादी करने के बाद खुशहाली से अपना जीवन जी रहे हैं। शादी के 1 साल बाद 2017 में रीवाबा जडेजा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम निध्याना रखा।

Ravindra Jadeja Wife रीवाबा

  • रविंद्र जडेजा
    कई बार आईपीएल मैच के दौरान रविंद्र जडेजा को उनकी पत्नी के साथ देखा गया है। रीवाबा जडेजा रविंद्र जडेजा को आईपीएल में सपोर्ट करने के लिए जरूर जाती हैं। जब-जब रविंद्र जडेजा रन या फिर विकेट निकलते हैं। तो रीवाबा जडेजा बहुत ही खुश होती हैं। रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर हैं। जडेजा बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बोलिंग करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं। जडेजा को आज करोड़ों लोग पसंद करते हैं। काफी फैंस इनकी बैटिंग और बोलिंग देखना चाहते हैं।

 

  • में उम्मीद करता हुँ, कि आपको पता चल गया होगा Ravindra Jadeja Wife रीवाबा के बारे में।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja Daughter Previous post Ravindra Jadeja Daughter निध्याना नाम है।
Hardik Pandya Ipl 2024 Next post Hardik Pandya Ipl 2024 Price 15 करोड़ रुपए में खेले हार्दिक।
error: Content is protected !!