Rinku Singh Net Worth

Rinku Singh Net Worth करीब 7 करोड़ रुपये के मालिक हैं।

चलो हम सभी लोग जानते हैं, कि Rinku Singh Net Worth के बारे में।

भारतीय क्रिकेट टीम के नए खिलाड़ी रिंकू सिंह की 2024 में नेट वर्थ करीब 7 करोड रुपये की है। इनकी नेट वर्थ इसलिए इतनी कम है, क्योंकि इनको काफी कम क्रिकेट मैच खेलने को मिला है। रिंकू सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत के लिए वनडे मैच खेल चुके हैं। रिंकू सिंह को ज्यादातर आईपीएल में क्रिकेट मैच खेलते देखा गया है। रिंकू सिंह सालाना करोड़ों रुपए कमाते हैं। रिंकू सिंह क्रिकेट के अलावा भी कई तरीकों से करोड़ों रुपए कमाते हैं।
Rinku Singh Net Worth

रिंकू सिंह नेट वर्थ (Rinku Singh Net Worth):
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 9197 को भारत के उत्तर प्रदेश में हुआ था। रिंकू सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं। रिंकू सिंह को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने C  की लिस्ट में शामिल किया है। इसलिए बीसीसीआई रिंकू सिंह को सालाना 3 करोड रुपए सैलरी के रूप में देती है। इसके अलावा रिंकू सिंह को एक टेस्ट मैच खेलने का 15 लाख रुपये देती है, और एक T20 मैच खेलने का 3 लाख रुपये देती है। एक वनडे मैच खेलने का 6 लाख रुपये देती है।

रिंकू सिंह आईपीएल से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं। 2024 के आईपीएल सीजन में रिंकू सिंह 7 करोड रुपए में खेले थे। अब आईपीएल टीम रिंकू सिंह को ज्यादातर 5 करोड रुपए से ज्यादा में खरीदती हैं। इन सब चीजों से रिंकू सिंह की नेटवर्क 2024 में करीब 7 करोड़ से भी ज्यादा की है।
Rinku Singh Net Worth

रिंकू सिंह विज्ञापन फीस:
रिंकू सिंह टीवी पर एक विज्ञापन शूट करने का करीब 5 से 50 लख रुपये तक चार्ज करते हैं। अब तक इन्होंने कई विज्ञापन शूट कर चुके हैं, जैसे की CEAT Tires, Zomato, My 11Circle, SG, Boost, MRF, Shopy app आदि। किसी – किसी विज्ञापन शूट के लिए रिंकू सिंह ने 50 लाख से भी ज्यादा रुपये लिए हैं।

रिंकू सिंह के घर की कीमत:
प्रेस रिलीज न्यूज के अनुसार रिंकू सिंह के घर की कीमत करीब 80 लख रुपये है। यह घर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की ओजोन सिटी में है। यह प्लॉट 200 गज में फैला हुआ है। इनके आस-पास में एक और 3 एकड़ में फैली हुई जमीन है। जिसकी कीमत लगभग 1 करोड रुपए से भी ज्यादा की थी। इसके अलावा अलीगढ़ में इनके पास एक और बहुत पुराना घर भी है। जिसको अब इन्होंने एक आलीशान घर बना दिया है। जिसकी कीमत अब लाखों रुपए में है।
Rinku Singh Net Worth

रिंकू सिंह का CARS कलेक्शन:
ऐसा माना जाता है, कि रिंकू सिंह कार चलाने के भी बहुत शौकीन हैं। इसीलिए आज इनके  पास कई कार हैं।
Maruti Suzuki Swiftयह कार रिंकू सिंह की सबसे पहली कार थी, और इस कार की कीमत लगभग 7 लख रुपए थी।
Ford Endeavour
इस कार की कीमत 50 लाख रुपये है। यह कार भी एक लग्जरी कार भी है। यह बहुत ही सेफ कार है। 
Maruti Suzuki Brezza
इस कार की कीमत 15 लाख रुपये है।
Toyota Innova Crysta  –
इस कार की कीमत 27 लाख रुपये है। यह कार एक लग्जरी कार भी है। यह बहुत ही तेज गति से चलती है।
Mahindra Scorpio N
इस कार की कीमत 24 लाख रुपये है।
Royal Enfield Bullet
 रिंकू सिंह के पास एक ब्लैक कलर की बुलेट बाइक भी हैं।

 

मैं उम्मीद करता हुँ, कि आपको पता चल गया होगा Rinku Singh Net Worth के बारे में।

 

और अधिक पोस्ट पड़ें..  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Krunal Pandya Net Worth Previous post Krunal Pandya Net Worth 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के मालिक हैं।
Sachin Tendulkar Net Worth Next post Sachin Tendulkar Net Worth 1400 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
error: Content is protected !!