Shikhar Dhawan Wife आयशा मुखर्जी से की शादी।
- आइये हम जानते हैं, की Shikhar Dhawan Wife आयशा के बारे में ।
- भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और ओपनर शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से की शादी। जी हां शिखर धवन की पत्नी का नाम आयशा मुखर्जी है। आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं। शिखर धवन, आयशा मुखर्जी से उम्र में (10) साल छोटे हैं। फिर भी शिखर धवन ने आयशा से 2012 में शादी की थी। ये शादी शिखर धवन की पहली शादी थी, और आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी।
- आयशा मुखर्जी:
आयशा मुखर्जी का जन्म 27 अगस्त 1975 में पश्चिम बंगाल में हुआ था। इनके पिता एक बंगाली थे। जबकि इनकी मां ब्रिटिश मूल (विदेशी) थी। आयशा मुखर्जी के पिता जी ने आयशा और इनकी मां को ऑस्ट्रेलिया लेकर चले गये थे। ऑस्ट्रेलिया में ही आयशा मुखर्जी का पालन पोषण किया गया, वहीं पर ये पलीं बड़ी। आयशा मुखर्जी ने पाड़ाई में ऑस्ट्रेलिया से डिप्लोमा किया है। ये प्रोफेशनल किक बॉक्सर भी हैं।
- ऐसा माना जाता है, कि आयशा मुखर्जी की पहली शादी एक ऑस्ट्रेलिया बिजनेसमैन से हुई थी। शादी होने के बाद आयशा में दो बेटियों को जन्म भी दिया, जिसका नाम आलिया और रिया रखा गया। लेकिन आगे चलकर आयशा मुखर्जी और उनके पति दोनों में बहस बाजी होने लगी, जिस वजह से कि इनमें तलाक हो गया। फिर आयशा मुखर्जी ने शिखर धवन से 2012 में शादी की। शिखर धवन ने आयशा की दोनों बेटियों को भी अपना लिया था।
- शिखर धवन, आयशा मुखर्जी की पहली मुलाकात:
शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी को पहली बार फेसबुक पर देखा था। वहीं से शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से प्यार हो गया था। वहीं से इन दोनों ने एक दूसरे से बात चीत करना शुरू कर दिया था, और आगे चलकर इन दोनों में प्यार हो गया। शिखर ने 2009 में आयशा के साथ सगाई की थी। फिर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने एक दूसरे से 2012 में शादी कर ली थी। शिखर धवन से शादी करने के बाद आयशा मुखर्जी को एक बेटा हुआ था। जिसका नाम जोरावर रखा गया। धवन से शादी करने के बाद आयशा मुखर्जी भारत में ही रहने लगी थी
- शिखर धवन, आयशा मुखर्जी का तलाक:
ऐसा माना जाता है, की शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी के 9 या 10 साल बाद, इन दोनों के दिलों में भेदभाव शुरू होने लगे थे। आगे चलकर 2021 में इन दोनों में तलाक हो गया। कोर्ट का मानना था, कि आयशा मुखर्जी ने शिकार के साथ मानसिक क्रूरता की थी। कानूनी तौर पर अब इन दोनों का तलाक हो चुका है। ये पूरी तरह से अलग हैं।
- में उम्मीद करता हुँ, की आपको पता चल गया होगा Shikhar Dhawan Wife आयशा के बारे में।