Yuvraj Singh Net Worth

Yuvraj Singh Net Worth 320 करोड़ रुपये हैं।

आइये हम सभी लोग जानते हैं, कि Yuvraj Singh Net Worth के बारे में ।

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की 2025 में कुल संपत्ति 320 करोड रुपए की है। जिसमे युवराज सिंह के पास आज कई लग्जरी कार और कई महंगे घर भी शामिल हैं। युवराज सिंह जिन गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं, उन गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपये में है। युवराज सिंह एक बहुत ही आलीशान और लग्जरी लाइफ जीते हैं। युवराज सिंह आज भी करोड़ों रुपये कमाते हैं।

युवराज सिंह:
युवराज सिंह एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, और इनका जन्म 12 दिसंबर 1981 को भारत के चंडीगढ़ में हुआ था। युवराज सिंह का (निक नेम) युवी है। ये बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे, और भारतीय क्रिकेट में ये ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे। युवराज ने अपने बल्ले और बॉलिंग के दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं।
Yuvraj Singh Net Worth

युवराज सिंह मैच फीस:
युवराज सिंह को बीसीसीआई सालाना 5 से 7 करोड रुपये देती थी। इसके अलावा बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) क्रिकेट मैच खेलने का भी खिलाड़ियों को अलग से रुपये देती थी। बीसीसीआई युवराज को एक टेस्ट मैच खेलने का 15 लाख रुपये देती थी, और एक T20 मैच खेलने का 3 लाख रुपये देती थी, और एक वनडे मैच खेलने का 6 लाख रुपये देती थी।
इसके अलावा युवराज सिंह आईपीएल से भी करोड़ों रुपए कमाते थे। युवराज सिंह को आईपीएल की टीम करोड़ों रुपये में खरीदती थी। इतना ही नहीं युवराज सिंह अपने बल्ले पर लगे स्टीकर से भी करोड़ों रुपए कमाते थे। जोकि कंपनी का ऐड करते थे। युवराज सिंह टीवी पर एक ऐड करने का 2 से 3 करोड रुपये भी लेते थे। इसी वजह से आज युवराज सिंह के पास करोड़ों रुपये हैं।

युवराज सिंह का घर:
मुंबई में –  युवराज सिंह के पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है। जिसकी कीमत 64 करोड रुपये बताई जाती है। यह अपार्टमेंट 16,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, और इसमें दूर-दूर तक का नजारा दिखई देता है। यह अपार्टमेंट 29वें मंजिल पर स्थित है।
चंडीगढ़ में चंडीगढ़ में भी युवराज सिंह के पास दो मंजिल की बहुत बड़ी एक आलीशान हवेली हैं। इस हवेली में कई प्रकार की चीज भी उपलब्ध हैं। जैसे की टेबल टेनिस, स्नूकर, छोटा स क्रिकेट ग्राउन्ड आदि। इसकी कीमत लगभग 50 से 60 करोड़ रुपये है।
दिल्ली में   दिल्ली में भी युवराज सिंह के पास छतरपुर इलाके में 5BHK का एक पेंटहाउस है। इस पेंटहाउस में एक इनकी पर्सनल जिम है, स्विमिंग पूल है, स्काई डेट है। इस पेंटहाउस की कीमत लगभग 10 करोड रुपये है।
गोवा में गोवा में भी युवराज सिंह के पास एक होमस्टे है। इसमें तीन बेडरूम है। इसकी कीमत लगभग 10 से 15 करोड रुपये हैं।

Yuvraj Singh Net Worth
युवराज सिंह की कीमती कार:
युवराज सिंह के पास आज करोड़ों रुपए होने की वजह से आज इनके पास कई लग्जरी और महंगी कार हैं, क्योंकि युवराज सिंह को कार चलाने का बहुत ही शौक है
BMW X7 –  युवराज  सिंह के पास बीएमडब्ल्यू X7 कार है, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये है।
BMW X6 M    युवराज सिंह के पास बीएमडब्ल्यू X6  कार है। जो की SUV कार है।  इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।
BMW M5    युवराज सिंह के पास बीएमडब्ल्यू  M5 कार है। इसकी कीमत करीब 1.99 करोड़ रुपये है।
Audi Q5      युवराज सिंह के पास ऑडी कार भी है। इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
लैंबॉर्गिनी मर्सिएलेगो युवराज सिंह की यह लैंबॉर्गिनी कार सबसे महंगी कार है। इसकी कीमत करीब 3.6 करोड़ रुपये है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पार  यह कार भी युवराज सिंह की कीमती कार है, और इस कार की कीमत 3.4 करोड़ रुपये है।
मिनी कूपर कंट्रीमैन युवराज सिंह के पास एक मिनी कूपर कार भी है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये है।

 

मैं उम्मीद करता हुँ, कि आपको पता चल गया होगा Yuvraj Singh Net Worth के बारे में ।

 

और अधिक पोस्ट पड़ें .. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Virat Kohli Birthday Previous post Virat Kohli Birthday 5 नवम्बर को दी पार्टी।
Yuzvendra Chahal Wife Next post Yuzvendra Chahal Wife धनश्री वर्मा से की शादी।
error: Content is protected !!