Yuzvendra Chahal Wife

Yuzvendra Chahal Wife धनश्री वर्मा से की शादी।

आइये हम जानते हैं, कि Yuzvendra Chahal Wife के बारे में ।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर युज़वेन्द्र चहल की पत्नी का नाम धनश्री वर्मा है। धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं। धनश्री वर्मा अपने यूट्यूब चैनल पर चहल के साथ कॉमेडी और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। ये दोनों ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। इन दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी।

Yuzvendra Chahal Wife

युज़वेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा की प्रेम कहानी:
धनश्री वर्मा और युज़वेन्द्र चहल की पहली मुलाकात ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी। कोरोना  लॉकडाउन के समय चहल घर पर बैठे-बैठे बोर हो रहे थे, तो चहल को कुछ नया सीखना था। तभी चहल ने टिकटोक और इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा के डांस की वीडियो देखी और चहल ने भी डांस सीखने के लिए धनश्री से संपर्क किया। डांस सीखने के दो-तीन महीने बाद इन दोनों ने बातचीत करना शुरू कर दिया।

फिर चहल ने धनश्री को शादी के लिए प्रपोजल भेजा। धनश्री ने भी शादी का प्रपोजल स्वीकार कर  लिया। फिर दोनों के परिवारों की सहमति से इन दोनों का विवाह 22 दिसंबर 2020 में हुआ। अब ये दोनों पति-पत्नी हैं, और यह दोनों अब बहुत ही प्यार प्रेम से रहते हैं।

Yuzvendra Chahal Wife

धनश्री वर्मा:
धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को दुबई में हुआ था। फिर इनके पिता धनश्री वर्मा को मुंबई में लेकर आ गये। ये एक भारतीय हैं। ये एक कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट और यूट्यूबर हैं। इन्होंने डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय से दंत चिकित्सा में स्नातक किया है। इनका उपनाम धना है। ये अपने यूट्यूब चैनल पर चहल के साथ कॉमेडी और डांस वीडियो अपलोड करती रहती हैं।

धनश्री वर्मा ने बॉलीवुड की फिल्म फिल्म “मोहरा” में अपना पहला डांस किया था। उसे समय ये मात्र 3 साल की थी। इतना ही नहीं बल्कि इन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ भी इंस्टाग्राम पर भी डांस करते हुए भी वीडियो अपलोड की थी। ये अपना जन्मदिन भी बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं।

 

मैं उम्मीद करता हुँ, कि आपको पता चल गया होगा Yuzvendra Chahal Wife के बेरे में ।

 

और अधिक पोस्ट पड़ें .. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yuvraj Singh Net Worth Previous post Yuvraj Singh Net Worth 320 करोड़ रुपये हैं।
error: Content is protected !!